News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बछरावां बीईओ वरुण कुमार मिश्रा को भ्रष्टाचार में लिप्त व मनमानी के चलते बीएसए ने किया निलंबित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में लगातार मनमानी कार्यशैली के लिए चर्चित हो चुके खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायत व किए गए धरने के बाद बेसिक विभाग की यह बड़ी कार्यवाही की गई है। भ्रष्टाचार में लिफ्त व मनमानी तथा शिक्षकों के उत्पीड़न को लेकर बछरावां खंड शिक्षा अधिकारी को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला रायबरेली जनपद के महाराजगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले बछरावांका हैं। यहां खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्रा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने कार्यों में लापरवाही और मनमानी तथा आईजीआरएस में फर्जी रिपोर्ट और शिक्षकों के उत्पीड़न की शिकायत पर निलंबित किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश पर बीएसए द्वारा निलंबित किया गया है। जानकारी अनुसार बता दें कि करीब 15 दिनों पहले मिली शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। लेकिन किसी तरह का कोई जवाब न देने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इस खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कई बार शिकायती पत्र दिया गया था।

Related posts

धनबाद : गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा,यातायात कई घंटों तक प्रभावित

Manisha Kumari

रायबरेली : ज़मीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल

Manisha Kumari

इंदौर में युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

News Desk

Leave a Comment