News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सदस्यों की कथारा में हुई बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

अम्बेदकर पार्क कथारा चार नंबर के प्रांगण में श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्र से जूडे पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संगठन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह ने की। जबकि संचालन क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम द्वारा की गयी। यहां प्रत्येक शाखा स्तर पर संगठन को सबल बनाने, हर परियोजना और क्षेत्रीय स्तर पर श्रमिकों से सबंधित समस्याओ को लेकर मांगपत्र तैयार कर प्रबंधन को सौपने, प्रत्येक शाखा में सदस्यता बढ़ाने व समिति का पुनर्गठन करने की सहमति प्रदान की। वही सितंबर माह के 14 से लेकर 16 तारीख के बीच संगठन के महामंत्री और जेबीसीसीआई सदस्य राजेश सिंह और कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के बीच समानजस्य स्थापित कर वृहत स्वरूप में बैठक करने आदि चीजों को लेकर चर्चा किया गया। यहां प्रत्येक परियोजना के शाखा सचिव और पदाधिकारियो ने एक स्वर में कहा कि संगठन के मजबूती के लिए एकजुटता के साथ प्रयास करेंगे। यहां क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह ने कहा कि एकरुपता और एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करें।

श्रमिकों के समस्याओ का समुचित रूप से समाधान हो, इसकी पुरजोर कोशिश करें। वही सभी सदस्यों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबदेकर जी की प्रतिमा में फूलमाला चढाकार नमन करने का कार्य किया। वही संगठन के कथारा क्षेत्र के प्रमुख विजय कुमार सिंह के 50वें जन्मदिन होने पर सभी ने शुभेच्छा देने और मिठाई खाकर संगठन में जुड़ने पर ख़ुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर मो मीनाजुद्दीन, नागवंत प्रसाद, शक्ति सिंह, इस्लाम अंसारी, विनय राम, खगेश्वर रजक, देवकांत पटेल, गगन देव राम, रामराज चौहान, विकास सिंह, विनय राम, कार्तिक मांझी, अजय कुमार मंडल, छोटू चौहान, अजय कुमार यादव, मोजी लाल रविदास, गणेश राम 2 आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

फुसरो : भाई बहनों के पवित्र त्योहार बेरमो मे धुमधाम से मनाया गया

News Desk

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन डलमऊ के अध्यक्ष बने संतोष मौर्या

PRIYA SINGH

किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर लाखों की हुई लूट

Manisha Kumari

Leave a Comment