रिपोर्ट : अविनाश कुमार
जेएमटी क्लाब ताराबेड़ा, बंधुबेड़ा के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता बंधुबेड़ा खेल मैदान में किया गया। इस टूर्नामेंट में 24 टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच जवाहर नगर और डोकवाटांड के बीच खेल गया। इसमें जवाहर नगर 1-0 गोल से विजयी हुआ। रेफरी गंगाराम सोरेन, लाइंस मैन अनिल टुडू, मिहिलाल मुर्मु ने निभाया। मुख्य अतिथि विस्थापित नेता सह पूर्व पार्षद कैलाश ठाकुर ने विजेता टीम को कप एवं 32 किलो मुर्गा, उपविजेता को कप एवं 22 किलो मुर्गा, तृतीय टीम को कप एवं 15 किलो मुर्गा दिया। साथ ही चौथा, पांचवा तथा छठा टीम को 7, 7 किलो मुर्गा देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने कहा कि ताराबेड़ा ,बंधुबेड़ा सीसीएल बहुल क्षेत्र के अधीन हैं। लेकिन खेल मैदान नहीं होने से प्रतिभाशाली बच्चों एवं बच्चीयों को बहुत मुश्किलों का सामना करना परता है। जबकि सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने स्थानीय प्रबंधन को निर्देशित कियें हैं कि विस्थापितों के प्रतिभाशाली खेलाडीयों को क्षेत्रीय प्रबंधक मदद करें। ढोरी प्रबंधन विशेषकर सीएसआर अधिकारी विस्थापितों के बच्चों के प्रति उदासीन रवैया अपनाते हैं। लेकिन बहुत जल्द इन विषयों पर सीसीएल सीएमडी के संज्ञान में दूंगा और खिलाड़ियों को हर संभव मदद कराने का प्रयास करुंगा।

मौके पर अदिवासी नेता जितेंद्र टूडू, सुरेश टुडू, कालीचरण टूडू, विरेंद्र प्रसाद, विरेंद्र टुडू, लखन टूडू, मोहन मूर्मू राम मूर्मू, अजय हेम्ब्रम, सुरेंद्र टूडू, सुरज टूडू, सुनिल टूडू, मोतीलाल मूर्मू, अनिल टुडू, सुरेंद्र टुडू, बिनोद टुडू, किसन टुडू, मनोज टुडू, निरज हेम्ब्रम इत्यादि मौजूद थें।