News Nation Bharat
पश्चिम बंगालराज्य

सुप्रीम काेर्ट की डेडलाइन खत्म, काम पर नहीं लौटे जूनियर डाॅक्टर, आंदोलन जारी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राज्य सरकार के सामने जूनियर डाॅक्टरों ने अपनी 5 मांगें रखी थी। जिसमें कोलकाता पुलिस आयुक्त, राज्य स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (डीएचई) और स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) का इस्तीफा शामिल है।

जूनियर डॉक्टरों ने शाम पांच बजे के बाद भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हड़ताल खत्म नहीं की है। वे स्वास्थ्य भवन के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर वह लालबाजार की तरह ही स्वास्थ्य भवन के सामने धरना देंगे। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने अपनी पांच मांगों को स्वीकार करने के लिए राज्य सरकार को शाम पांच बजे तक का समय दिया था। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों का कहना है कि अब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया है, हालांकि, हम राज्य सरकार के साथ किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं।

राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा करेगी तो हम लौटेंगे काम पर

राज्य सरकार के सामने जूनियर डाॅक्टरों ने अपनी 5 मांगें रखी थी। जिसमें कोलकाता पुलिस आयुक्त, राज्य स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (डीएचई) और स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) का इस्तीफा शामिल है। ऐसा न करने पर उन्होंने कहा कि वे स्वास्थ्य भवन के सामने धरना देंगे। उन्होंने कहा, अगर राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा करती है, तो हम ड्यूटी पर लौटने के बारे में सोचेंगे.उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को ‘साफ’ करे।

Related posts

रायबरेली : मोदनवाल समाज द्वारा युवा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया

News Desk

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में सीबीएसई के रिसोर्स परसन डॉ पूजा के द्वारा आचार्य जी एवं दीदी जी को प्रशिक्षण दिया गया

Manisha Kumari

तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, ई रिक्शा में भी मारी टक्कर

News Desk

Leave a Comment