पलामू पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में लोगों ने रखी समस्याएं
मंगलवार को पलामू पुलिस द्वारा आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का जागरूकता अभियान के तहत सतबरवा प्रखंड के लेस्लीगंज थाना अंतर्गत धावाडीह में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लेस्लीगंज अनुमंडल डीएसपी मनोज कुमार झा, मुखिया रिंकी यादव, इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। शिविर में अनेक स्थान से अपनी समस्या लेकर दर्जनों लोग पहुंचे, जिसमे अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित थे। डीएसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि झारखंड पुलिस का यह बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम है। जिसमें लोगों की समस्याओं काव्तवरित और प्रभावी निवारण करने का प्रयास किया जाएगा। वैसे मामले जिनका समाधान तुरंत न हो सके उनको प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज शिविर में 77 मामलों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमे अधिकांश जमीन विवाद से संबंधित हैं। कार्यक्रम में मनातू अंचलाधिकारी मदन कुमार सुमन, लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, सदर थाना इंस्पेक्टर स्वाति गुप्ता, पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, पिपरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव, तरहसी थाना प्रभारी नीरज उरांव, सब इंस्पेक्टर विक्रम शील, अजय यादव सहित पुलिस महकमे के अन्य अधिकारी मौजूद थे।