News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गांधीनगर में परमवीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस सिल्वर जुबली समारोह के रूप में मनाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मंडप परिसर में परमवीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस सिल्वर जुबली समारोह के रूप में शोमुवा के तत्वाधान में मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम में भब्य लोक नृत्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के पूर्व में जरीडीह मोड मुख्य चौक पर स्थित अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्य हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना सिंह ने किया। वहीं संचालन शोमुवा के प्रमुख सलाहकार जयनाथ तांती ने किया। कार्यक्रम में मौजूद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने परमवीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने परमवीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हर्षवर्धन ने कहा कि परमवीर अब्दुल हमीद का शहादत भारत देश के लिए एक मिसाल है। देश के एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए अब्दुल हमीद ने अपनी जान की बाजी लगा दी। कहां की महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया। नफरत के पैगाम को उन्होंने मोहब्बत का संदेश दिया। कहा कि गांधी ने देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार दिलाना चाहते थे। हिंसा और नफरत फैलाने वालों को वे मोहब्बत का पाठ पढ़ाया करते थे। कहा कि नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है। उसका जवाब मोहब्बत से देना है। मौके पर शोमुवा संरक्षक सुबोध सिंह पवार ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीवी वर्ष 1999 में तेनुघाट जेल में बंद अपने छोटे बेटे तलत महमूद से मिलने के लिए पहुंची थी। जेल में रसूलन बीबी को अपने बेटे से मिलने के लिए दस रुपए के नजराना देने के लिए घंटों धूप में खड़ा रखा गया था। इस दौरान सुबोध सिंह पवार तेनुघाट जेल में समाचार संकलन के लिए पहुंचे। उनकी नजर रसूलन बीबी पर पड़ी। कहा कि मैं उन्हें बेरमो लाकर सम्मानित किया। और वर्ष 1999 से प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को अब्दुल हमीद का शहादत दिवस सम्मान के तौर पर मनाया जाने लगा। श्री सिंह ने कहा की 2005 में बेरमो जरीडीह मोड़ पर परमवीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा को स्थापित किया था। कहां की ज्ञानदीप अभियान ट्रस्ट के माध्यम से गरीब बेटियों को मुफ्त में शिक्षण दिला रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद कृष्ण सुदर्शन सेंट्रल स्कूल के निदेशक डॉक्टर एस के सिंह ने कहा कि परमवीर अब्दुल हमीद जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की है। कहा कि सुबोध सिंह पवार के नेतृत्व में शहादत दिवस मनाया जाना देश के जाबाजों को सम्मान देना है। कार्यक्रम में लोक नृत्य संगीत प्रतियोगिता में संत अन्ना हाई स्कूल, रामविलास हाई स्कूल, संत एंथोनी स्कूल जारंगडीह, उत्क्रमित विद्यालय कुरपनिया, शिशु विद्यालय संडे बाजार, कृष्ण सुदर्शन सेंटर स्कूल गांधीनगर, उत्कल समाज महिला सशक्तिकरण समिति, सरना एफसी क्लब तरबेरा, संबल उत्कल समाज, गुरुकुल एकेडमी सहित अन्य स्कूलों और संस्थाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार संत एंथोनी स्कूल जारंगडीह, द्वितीय पुरस्कार सरना एफसी क्लब तारावेडा, तृतीय पुरस्कार संत अन्ना हाई स्कूल कुरपनिया को दिया गया। लोक नृत्य प्रतियोगिता के जज सुकुमारन और मेघनाथ थे। शोमुवा नृत्य कला मंच के मोहम्मद फरहान की टीम ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। वहीं महिलाओं द्वारा बंगाली गीत प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में यूनियन प्रतिनिधि श्यामल सरकार, सुजीत घोष, विजय भाई, वरुण सिंह, बबलू फ्रांसिस, अग्रवाल कल्याण महासभा के अनिल अग्रवाल कृष्ण सुदर्शन के प्राचार्य विवेकानंद पांडे मुखिया मालती सिंह, पुष्पा देवी, कांग्रेस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया पूर्व जिला परिषद सदस्य चिंता पवार समाजसेवी अजय झा, अरुण पांडे, अफजल अनीस, संजय कुमार सिंह शोमुवा अध्यक्ष श्याम मुंडा, अविनाश सिंहा, मनोज पासवान, राकेश नायक, गणपत रविदास, निर्मल नाग, रतन निषाद, मिनहाज मंजर सहित हजारों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे।

Related posts

गोरखपुर : आर.पी.एफ. बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेगा

Manisha Kumari

गिरिडीह : “स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को लेकर नगर विकास व आवास विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा एक्टिविटी कैलेंडर जारी किया गया है

News Desk

ग्रामीणों ने रोड व पुल के निर्माण में किए जा रहे सेतु निगम द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर डीएम से शिकायत

News Desk

Leave a Comment