News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो : करगली बाजार में गणिनाथ जयंती धूमधाम से मनाई गई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य परिवार ने बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती धूम धाम व भव्य रूप से मनाया। जिसकी विधिवत पूजा अर्चना पंडित श्रीकांत पांडेय ने यजमान सरजू साव एवं उनकी पत्नी जयश्री देवी तथा सतेन्द्र कुमार एवं उनकी पत्नी आशा देवी को पुजन कराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय मौजूद थे। इस अवसर पर जुगनू ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किए गए, जो श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, साथ में इलाहाबाद ओर रांची के संजय झांकी ने कई झांकियाँ प्रस्तुत किए। यहां गायक शंकर सवेरा, गायिका सोनाली व राजलक्ष्मी ने कई भक्ति गीत पस्तुत किए। भक्ति गीतों में जय हो बजंरग बली…., जय हो बाबा गणिनाय…, ईश्वर सत्य है सत्य ही शिव है शिव ही सुंदर है…, राम आऐंगे तो अंगना सजाऊंगा…, गणपति बप्पा मोरिया…, लाले लाल चुनरिया मईया के… आदि शामिल हैं। इनका साथ ऑक्टापैड पर रोबिन रॉक, किबोर्ड पर राजेश कुमार, नाल पर कपिल, डंका पर रमेश ने साथ दिया।

इस अवसर पर समाज के बच्चे जो विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर किए है उन्हे सम्मानित किया गया। यहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज के लोगाे में एकता बढ़ता है, तथा आगे बढ़ने कि परेणा मिलता है। प्रधान मंत्री से सम्मानित आशा रानी ने कहा कि कर्मो में ही अपना अधिकार है फल में नही बस निस्वार्थ होकर कर्म करना चाहिए। बच्चो के हित में समाज के हित में कार्य करते जाए सफलता जरूर मिलेगा। काम से अपनी पहचान बनाए. सब कुछ पोसिबल है. बस अवश्यकता है संकल्प लेने की। संयोजक राजन साव व कृष्ण कुमार ने कहा कि वैश्य समाज के उत्थान और समुचित विकास के लिए हमे बाबा गणिनाथ की आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। जयंती में फुसरो, दुगदा, पेटरवार, गोमिया, बोकारो एवं अन्य क्षेत्रो से भी लोग शामिल हुए, कार्यक्रम का संचालन संयोजक रघुवीर प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, सचिव सुरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुत्ता, संरक्षक विनोद साव, राजन साव, कृष्ण कुमार, रघुवीर प्रसाद, संजय गुप्ता, अजय साव, रंजीत साव आदि का योगदान रहा। मौके पर युरोश तिवारी, उत्तम सिंह, प्रमोद सिंह, राजेंद्र प्रसाद, करू साव, जितेंद्र, पूजा गुप्ता, देवनारायण, मनोज साव, दिलीप साव, ललन गुप्ता, कांता बाबू, कृष्ण गुप्ता, ललन, संतोष गुप्ता, ओमकार, संजय, अशोक, मंजू देवी, रंजीत साव, गुड्डू साव, उत्तम गुत्ता, प्रियंका गुप्ता, शोभा देवी, मंजू देवी, ज्योति देवी, रेखा देवी, जयंती देवी आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

Manisha Kumari

सीसीएल ढोरी व बीएंडके प्रक्षेत्र में योग शिविर का आयोजन

News Desk

मादक पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

News Desk

Leave a Comment