News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल ढोरी क्षेत्र में चार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सीएसआर मद से लगभग चार करोड़ की लागत से पिछरी दक्षिणी पंचायत के करनडीह में विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह और निर्देशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा के ऑनलाइन उपस्थिति में जीएम रंजय कुमार सिंह ने शिलान्यास किया। शांतनु ठाकुर ने कहा है कि पूरे झारखंड में जहाँ विकास की जरूरत है, केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यो को विकास की ओर ले जा रहा है।

सीसीएल ढ़ोरी के जीएम रंजय कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ क्षेत्र के आसपास लोगों के विकास के लिए हर समय तत्पर है. उन्होंने स्वच्छता संकल्प का शपथ दिलाया और लगभग डेढ़ सौ स्कूली बच्चों को सोलर लाइट वितरित किए। इस अवसर पर आंदोलनकारी स्वर्गीय बोडो मांझी की 103 वर्षीय पत्नी सुरजमुनि देवी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि उतम सिंह, बीएमएस नेता रविंद्र कुमार मिश्रा, पिछरी दक्षिणी पंचायत मुखिया प्रमिला देवी मौजूद थे। शिलान्यास समारोह का संचालन दूरदर्शन चैनल की एंकर सरोज झा ने किया। इस दौरान पंडाल में बड़े स्क्रीन लगाकर मंत्री शांतनु ठाकुर और सीसीएल के अधिकारियों का सीधा प्रसारण प्रदर्शित किया गया। यहां काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिलाएं पुरुष एवं छात्र उपस्थित थे।

मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, पीओ रंजित कुमार, शैलेश प्रसाद, के आर सत्यार्थी व डीसी राय, सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार, एरिया सुरक्षा अधिकारी सह कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सीताराम उड़के, एरिया सेफ्टी अधिकारी गोपाल सिंह मीणा, एसओ सिविल मनोज कुमार साह, सीएमओ डॉ अरविंद कुमार, जिप सदस्य अशोक मुर्मू, भाजपा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि देवीदास, वहीं यूनियन प्रतिनिघि भीम महतो, जवाहर लाल यादव, कैलाश ठाकुर,सहित अनिल मुर्मू, बिरंची मिश्रा, गुलचन्द मिश्रा, संत सिंह, निर्मल नायक, पंकज मिश्रा, सुरज मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, हीरालाल रविदास, काली चरण रविदास, बाजून मुर्मू आदि लोग मौजूद थे। ढ़ोरी जीएम रंजय कुमार, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, भाजपा नेता देवीदास, विघायक प्रतिनिघि उत्तम सिंह, मुखिया प्रमिला देवी सहित यूनियन प्रतिनिधियो ने करमा पर्व के नृत्य मे शामिल हुए।

Related posts

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, 19 वर्षीय युवक की मौत, मचा कोहराम

Manisha Kumari

भारतीय नव वर्ष के शुभ अवसर पर शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों द्वारा पथ संचलन कर झांकी निकाला गया

Manisha Kumari

यस भारती नामक चिट फंड कंपनी चलाने वाले महाप्रबंधक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment