News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सतबरवा : पोंची में सड़क निर्माण में लगी हाईवा के कारण लगा जाम, दो घंटे तक फंसे रहे सैकड़ों वाहन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बाबा चौक पोंची में रविवार को सड़क निर्माण में लगी हाईवा के अनियंत्रित ढंग से सड़क पर जहां तहां खड़ा करने के कारण एनएच 39 पर लगभग दो घंटे जाम की स्थिति बन गई। बाद में सतबरवा पुलिस ने पहुंचकर जाम को हटवाकर आवागम सामान्य करवाया। बता दें कि एनएच फोरलेन निर्माण में लगे हाईवा को सड़क पर अनियंत्रित ढंग से खड़ा करने के कारण अक्सर ऐसी स्थिति बन जाती है। वाहनों का आवागम बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय अनिल सोनी ने बताया कि नियंत्रण के अभाव में यहां अक्सर जाम हो जाता है। जिससे यात्रियों के साथ साथ स्थानीय लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निर्माण स्थल पर जाम प्रस्निक व्यवस्था होनी चाहिए ताकि जाम को नियंत्रित किया जा सके।

Related posts

रांची की जनता का आभार : संजय सेठ

News Desk

बेरमो : ढाेरी बस्ती भोलानगर न्यू शिव मंदिर में अखंड हरि कीर्तन शुरू

News Desk

लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी हलचल, पार्टियों के हालात हुए नगर पालिका चुनाव जैसे

Manisha Kumari

Leave a Comment