News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पैगंबरे -ए -इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का दिन है, जो पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : सर्वेश मिश्रा

पैगंबर -ए -इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर जहां पूरे देश और प्रदेश मे मुस्लिम समाज खुशियां मना रहा है। वहीं आज महराजगंज में भी जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदबो-एहतेराम के साथ आज निकाला गया। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक नात पढ़ने वाली अंजुमनों ने नबी की शान मे नात पढ़कर माहौल को इश्के ए रसूल से रूबरू करा दिया। बता दे कि अरबी महीना के माहे रवि अव्वल की 12 तारीख को पैगंबरे -ए -इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का दिन है जो पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम मे महराजगंज के मुस्लिम ईदारे दारुल उलूम एवं दारे बताया कि ये जश्न ए रसूल महराजगंज में कई वर्षों से इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 12 रवि अव्वल को मनाया जाता है। रायबरेली में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही शानो शौकत के साथ कस्बा के अलग-अलग क्षेत्र से निकाला जाता है। चंदापुर तिराहा, घसमंडी, बस स्टॉप पुलिस चौकी तिराहा होते हुए जुलूस -ए- मोहम्मदी की आमद पर मुस्लिम समाज की तरफ से जगह जगह लंगर का इंतज़ाम किया गया । लंगर मे ठंडा शर्बत, पानी, फल, कोल्ड्रिंक्स जैसी कई अन्य चीजों का इंतज़ाम किया गया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी महराजगंज व छेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम भारी पुलिस बल के साथ चप्पे चप्पे पर तैनात रहे l

Related posts

थाना परदेशीपुरा पुलिस की कार्यवाही

Manisha Kumari

बेरमो विघायक ने किया ढ़ोरी बस्ती तालाब का नवीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास

News Desk

संदिग्ध परिस्थितियों में बिजनौर निवासी अधेड़ का गेहूं के खेत में मिला शव

Manisha Kumari

Leave a Comment