लालगंज : टोल देने के विवाद को लेकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों की सरहंगई सामने आई है। वैसे तो रोज ही टोल प्लाजा के कर्मचारी आने जाने वाले लोगों से विवाद करते रहते हैं। सोमवार को तो दिनदहाड़े लालगंज रायबरेली मार्ग पर ऐहार के निकट स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने मैजिक चालक और उसमें बैठी सवारियों को जमकर पीटा । मामला टोल देने के विवाद को लेकर सामने आया है। शांति नगर लालगंज निवासी बउवा पुत्र रज्जन मैजिक जीप चलाकर परिवार की रोजी-रोटी चलाता है। सोमवार को वह मैजिक लेकर टोल प्लाजा से निकल रहा था । तभी दो दिन पहले के टोल के पैसे को लेकर कहा सुनी हुई और टोल के कर्मचारियों ने बउवा को जमकर मारा पीटा। मामले में मैजिक चालक बउवा ने लालगंज पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कराई जा रही है।