News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने मैजिक चालक को पीटा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लालगंज : टोल देने के विवाद को लेकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों की सरहंगई सामने आई है। वैसे तो रोज ही टोल प्लाजा के कर्मचारी आने जाने वाले लोगों से विवाद करते रहते हैं। सोमवार को तो दिनदहाड़े लालगंज रायबरेली मार्ग पर ऐहार के निकट स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने मैजिक चालक और उसमें बैठी सवारियों को जमकर पीटा । मामला टोल देने के विवाद को लेकर सामने आया है। शांति नगर लालगंज निवासी बउवा पुत्र रज्जन मैजिक जीप चलाकर परिवार की रोजी-रोटी चलाता है। सोमवार को वह मैजिक लेकर टोल प्लाजा से निकल रहा था । तभी दो दिन पहले के टोल के पैसे को लेकर कहा सुनी हुई और टोल के कर्मचारियों ने बउवा को जमकर मारा पीटा। मामले में मैजिक चालक बउवा ने लालगंज पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कराई जा रही है।

Related posts

बाबा साहेब आज भी हमारे प्रेरणास्रोत : अजय अग्रवाल

Manisha Kumari

अनियंत्रित डीसीएम पलटा, ड्राइवर को आई मामूली चोटें

News Desk

पहले बनाया बंधक फिर पुलिस ने 70 हजार रुपये लेकर नाबालिग की करा दी शादी

Manisha Kumari

Leave a Comment