रायबरेली में ग्रामीणों ने यहाँ के ग्राम प्रधान पर कीमती जमीन पर लेखपाल की मिली भगत से कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुए सदर तहसील के उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कार्यवाई किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र तहसील सदर ग्राम हरनी हिलालगंज गांव के रहने वाले पीड़ित ग्रामीणों ने ग्राम के प्रधान पर चकबंदी के नाम पर पांच बीघा जमीन पर कब्जा किए जाने का लेखपाल की मिली भगत से आरोप लगाया है। ग्रामीणों के साथ पहुंचे शिकायतकर्ता महाराजदीन ने ग्राम की कीमती जमीन पर लेखपाल की मिली भगत से कब्जा कर रखा है। जिस पर उसमें फसल भी लगवा रखी है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा जातीय ईर्ष्या रखते हुए चकबंदी के नाम पर ग्राम के किसानों की फसलों को नष्ट करवाना चाह रहे हैं। पीड़ितों ने सदर तहसील के उप जिला अधिकारी प्रफुल्ल कुमार शर्मा को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान पर सख्त कार्यवाई किए जाने की मांग की है।