News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में स्वच्छता शपथ का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने माध्यमिक स्तर के बच्चों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया। उन्होंने महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए सबों को आगे आने की आवश्यकता पर बल दिया। स्वच्छता शपथ के क्रम में प्रतिवर्ष 100 घंटे प्रति सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने की बात कही। प्रत्येक को ना गंदगी करूंगा और ना किसी और को करने दूंगा- इस संकल्प के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तन्मयता के साथ लग जाने की अपील की। इसकी प्रारंभिक शुरुआत स्वयं से परिवार से मोहल्ले से तथा हर किसी के अपने-अपने कार्य स्थल से करनी चाहिए। बापू का मानना था कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, इसका कारण यह है कि वहां के नागरिक ना तो गंदगी करते हैं और ना ही होने देते है। इसी विचार के साथ हमें भी गांव-गांव गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का निरंतर प्रचार करना चाहिए। साथ ही हर किसी को अपने-अपने क्षेत्र में संकल्प के साथ सभी व्यक्तियों का स्वच्छता के प्रति प्रतिवर्ष 100 घंटे का श्रमदान देने की अपील करूंगा। सबों को मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हर किसी का एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे। सबों ने मनसा, वाचा, कर्मणा स्वच्छता शपथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एलके पॉल, वीएन महतो, एसके शर्मा, पीके सहाय, गोपाल शुक्ला, साधु चरण शुक्ला, अरुण गुप्ता, राकेश कुमार, एमके त्रिपाठी, बीके मोदी, एसके मोदी, अशोक पॉल, सुनील कुमार, केके पांडे , एसके पांडे, पल्लवी भारद्वाज, शरणजीत कौर, बेबी अंजुम आदि मौजूद थे।

Related posts

वाहन चालक की गति पर नियंत्रण नही होने के कारण आये दिन दुर्घटनाओं को देते हैं निमन्त्रण

Manisha Kumari

झारखंड के शहीदों के सम्मान हमारी सरकार कि प्राथमिकता : जयनारायण महतो

Manisha Kumari

नव नियुक्त कांग्रेस जिला सचिव को किया गया सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment