News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : सरकार आपके द्वार कार्यकर्म मे राज्य सभा सांसद डा सरफराज अहमद ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823719771
1733824038161
1733823103740

बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के चपुवाडीह में गुरुवार को पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यकर्म के इस मौके पर राज्य सभा सांसद डा सरफराज अहमद, प्रखंड प्रमुख, बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अंचलाधिकारी प्रियंका प्रिदर्शनी समेत ने कार्यकर्म की शुरुवात की ओर कार्यक्रम के बारे में बारी बारी से सबों ने विस्तारपूर्वक ग्रामीणों को योजनाएं से संबंधित बारीकी से बताया।

क्या कहते है राज्यसभा सांसद : डा सरफराज अहमद

डा सरफराज अहमद ने कहा कि आपके सरकार आपके द्वार का यह चौथा चरण है। आज अगर कोई भी सरकार आम आवाम के लिए प्रयास भी करती तो शायद समस्या का समाधान हो सकता था, लेकिन इसकी प्रयास भी नही की गई। हमारी सरकार की मंशा है की चाहे जिस विभाग से संबंधित योजना हो पेंशन के रूप में आवास के रूप में जो भी योजना हो सब धरातल पर होना चाहिए हमारी सरकार इस कार्य के लिए तत्पर है और हमारी सरकार सभी समाज के वर्गो के लिए काम कर रही है बिना कोई भेदभाव के मइया सम्मान योजना के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा नही है की भाजपा को झारखंड में कार्य करने का मौका नही मिला हो लेकिन जिस तरह जनता के साथ मुख्यमंत्री हेमनत सोरेन ने सीधा जनता से संबंध बनाया और जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हेमंत सरकार तैयार है मुझे जनता की सर्टिफिकेट मिला हवा है मुझे दूसरे दलों की तरह हमलोगो को तैयारी नही करनी पड़ेगी साथ ही साथ उनसे चंपई सोरेन के बारे में पूछने के बाद कहा की चंपई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा जो सम्मान दिया है वो छुपाने की कोई बात नही है साथ हि साथ उन्होंने कहा की गांडेय विधानसभा क्षेत्र से पुनः झारखंड मुक्ति मोर्चा का ही उम्मीदवार रहेगा और कल्पना मुर्मू सोरेन ही चुनाव लडेगी जनता उसके साथ है।इस दौरान चपुवाडीह पंचायत के मुखिया मो शमीम ने कहा की यह जो कार्यकर्म चल रहा है। सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यकर्म है और इस तरह की कार्यकर्म अगर लगातार भी चले तो बहुत ही सराहनीय कदम होगी उन्होंने कहा की हमारे पंचायत में बहुत ही कम मामले हैं हम लगातार प्रयासरत रहते हैं की हमारे पंचायत के ग्रामीणों का कार्य सही समय पर हो, बताया गया की पहले ग्रामीणों को सरकारी लाभ लेने के लिए आम आवाम को जिला मुख्यालय तक और प्रखंड मुख्यालय तक जाना पड़ता है, लेकिन अब किसी भी प्रकार की लाभ लेने के लिए कहीं आना जाना नही पड़ता है। सरकार की सारा सिस्टम पंचायत सचिवालय में ही मौजूद है और इस कार्यकर्म में अबूवा आवास, सावित्री बाई फुले, वृद्धा पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि सभी प्रकार के योजनाएं से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं और लोग अपने अपने योग्य अनुसार आवेदन दे रहे हैं। मौके पर मीना देवी मो शमीम, मो मिनसार, मो शाहिद, मेराज आलम, नरेश हजाम, रंजीत यादव, मो सोएब, असद आलम, नुनूराम किस्कू, नीलकंठ मंडल, समेत प्रखण्ड और अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

विधानसभा चुनाव 2024 : एनडीए में सीट शेयरिंग पर मंथन जारी, 9 सीटों पर फांसा पेच

News Desk

दुर्गा पूजा को देखते हुए युद्ध स्तर पर हो रही है साफ सफाई

News Desk

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास मे बड़ा घालमेल की आने लगी है बू

Manisha Kumari

Leave a Comment