News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बहराइच में जंगली जानवर ने मासूम पर किया हमला , पिता के लाठी लेकर दौड़ने पर बची जान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट यूपी

बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं । ताजा मामला हरदी इलाके के पंचदेवरी ग्राम का है । जहां पर स्कूल जा रहे एक 11 साल के मासूम पर हमला कर दिया । चीख सुनकर थोड़ी दूर पर जानवर को चारा दे रहे पिता ने शोर मचाते हुए लाठी लेकर जानवर को खदेड़ा जिसके बाद मासूम की जान बच सकी । घायल को एंबुलेस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

जिले के हरदी इलाके में स्थित पंचदेवरी ग्राम का रहने वाला 11 साल का मासूम सजल स्कूल गया था। तभी बाग से निकले भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। चीख सुनकर थोड़ी दूर पर जानवरों को चारा दे रहे पिता जवाहर ने ग्रामीणों को आवाज देते हुए लाठी लेकर उसे खदेड़ा जिसके बाद मासूम की जान बच सकी। घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। न्यूज़ नेशन भारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

Related posts

नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ व 31वॉ वार्षिक गणेश मेला

Manisha Kumari

MP में शिक्षकों की भारी कमी! हजारों पद खाली, MPPSC फिर शुरू करेगा भर्ती

Manisha Kumari

लक्ष्य ने प्राप्त किया 91% अंक, देश सेवा करने का है आगे का लक्ष्य

Manisha Kumari

Leave a Comment