ब्यूरो रिपोर्ट यूपी
बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं । ताजा मामला हरदी इलाके के पंचदेवरी ग्राम का है । जहां पर स्कूल जा रहे एक 11 साल के मासूम पर हमला कर दिया । चीख सुनकर थोड़ी दूर पर जानवर को चारा दे रहे पिता ने शोर मचाते हुए लाठी लेकर जानवर को खदेड़ा जिसके बाद मासूम की जान बच सकी । घायल को एंबुलेस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
जिले के हरदी इलाके में स्थित पंचदेवरी ग्राम का रहने वाला 11 साल का मासूम सजल स्कूल गया था। तभी बाग से निकले भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। चीख सुनकर थोड़ी दूर पर जानवरों को चारा दे रहे पिता जवाहर ने ग्रामीणों को आवाज देते हुए लाठी लेकर उसे खदेड़ा जिसके बाद मासूम की जान बच सकी। घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। न्यूज़ नेशन भारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।