News Nation Bharat
झारखंडराज्य

निरसा : मैथन-पंचेत डैम से छोड़ा जा रहा पानी बंद कराने बंगाल सरकार ने बनाया दबाव, सीमा सील

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

झारखंड में लगातार तीन दिन हुई मूसलाधार बारिश के कारण डैमों का जलस्तर बढ़ गया है। मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। अन्य डैमों में भारी मात्रा में जल जमाव हो रहा है। डैमों की सुरक्षा को ध्यान में रख केन्द्रीय जल आयोग व डीवीसी के एमआरओ विभाग को मैथन व पंचेत डैम से पानी छोड़ना पड़ रहा है। आयोग हर पल डैमों के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है और उसके आधार पर पानी छोड़ने की मात्रा कम भी की जा रही है। पानी छोड़ने के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर झारखंड-बंगाल सीएम को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

गुरुवार की शाम कुल्टी थाना की चौरंगी चौकी की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस झारखंड से बंगाल जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों को डिबूडीह चेकपोस्ट पर रोककर वापस झारखंड की ओर भेज रही है। इसके चलते झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Related posts

मथुरा : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने लिया यमुना मैया के उद्धार का संकल्प

PRIYA SINGH

तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान’’ बनाये रखना शिक्षक के साथ बच्चों की भी जवाबदेही है : जिला परामर्शी

News Desk

आदिवासी और प्रकृति एक दूसरे के प्रतीक हैं : योगेन्द्र

Manisha Kumari

Leave a Comment