News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

सुल्तानपुर डकैती लूट कांड में शामिल एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733824038161
1733823103740
1733823719771

ब्यूरो रिपोर्ट यूपी

यूपी के सुल्तानपुर में बीते दिनों दिनदहाड़े हुई सर्राफा व्यवसाई के यहां डकैती कांड में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने एक लाख के इनामिया अजय यादव को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पैर में गोली लगने से घायल बदमाश अजय यादव को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, साथ ही पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के चौक इलाके में भरत जी सोनी नाम के सर्राफा व्यवसाय के यहां दिनदहाड़े दो बाइक पर पहुंचे पांच नकाबपोश बदमाशों ने करोड़ों के जेवरात और नगदी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी लगते ही जिले सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया था। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शुरू की तो घटना के दो दिन बाद ही मास्टरमाइंड विपिन सिंह रायबरेली कोर्ट में दूसरे मामले में जमानत उठाकर सरेंडर कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इसी मामले में पुलिस फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश कर रही थी। एसपी सुल्तानपुर की माने तो आज सुबह एसटीएफ और स्थानीय एसओजी पुलिस को सूचना लगी कि कुछ संदिग्ध जयसिंहपुर क्षेत्र में आ रहे है। जिसपर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू की। मोइली गांव के पास एसटीएफ, एसओजी, जयसिंहपुर और नगर कोतवाली पुलिस ने इन दोनो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्यवाही में जौनपुर जिले का रहने वाला अजय यादव नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी। जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला ये एक लाख का इनामिया है और सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती में शामिल था। आनन फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, साथ ही पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

Related posts

विधानसभा क्रमांक 4 के वार्ड  82 का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

Manisha Kumari

बिजली करंट लगने से आलू व्यवसायी की मौत

News Desk

फरवरी में गिरने वाली है मरांडी का विकेट, झारखंड BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष

Manisha Kumari

Leave a Comment