News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : सरकार आपके द्वार से लोगो को मिल रहा है सीधा लाभ

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झलकडीहा पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस शिविर में बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर में पूरे पंचायत के ग्रामीणों की भीड़ थी ग्रामीण अपने अपने योग्य के अनुसार शिवर में आवेदन दे रहे थे। शिविर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे और स्टॉल में सभी विभाग से संबंधित अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। बताया गया की यह जो सरकार की कार्यकर्म बहुत ही सराहनीय है। इस तरह के कार्यकर्म अगर सरकार निरंतर चलाते रहे, तो लगभग सबों की समस्या का समाधान समय सीमा के अंदर हो जायेगा।

क्या कहते हैं पंचायत की मुखिया : ममता मंडल

झलकडीहा पंचायत की मुखिया ममता मंडल ने कहा की कार्यकर्म में सबसे ज्यादा अबुवा आवास योजना के लिए लगभग 400 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं मईया सम्मान योजना के लिए 110 आवेदन आए हैं। किन्ही कारण महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आ पाया है। उसे भी सुधार करने की प्रक्रिया जारी है और पेंशन से संबंधित लगभग 70 आवेदन प्राप्त किए गए हैं और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी लगभग 4 से 5 आवेदन आए हैं। वही उन्होंने कहा की सरकार आपके द्वारा का जो कार्यकर्म चलाया जा रहा है। इस कार्यकर्म के जरिए सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजना है। उसे धरातल पर उतारना हमलोगों का मकसद है इस लिए ये कार्यक्रम सराहनीय है। वही आयुष विभाग गिरिडीह की ओर से तीन वैसे दिवयांग को आयुष विभाग की ओर से लाभुक मोफिदा खातून, फरजाना खातून, अगस्तीन सोरेन को वाकर प्रदान किया गया। जिन्हे चलने फिरने में तकलीफ होता था और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। झलकडीहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रतिनियुक्त, डा बूसरा खातून ने कहा इस केंद्र में होमियोपैथिक के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है और आज इस शिविर में विभाग के द्वारा दी जाने वाली वाकर को लाभुको के बीच प्रदान किया जा रहा है। मौके पर सहोदर मंडल, नुनुराम किस्कू, नीलकंठ मंडल, मुखिया जरूवाडीह राजकुमार, राजेंद्र पंडित, मेराज आलम, एलियस सोरेन, पंसस उषा सोरेन, दीपक मुर्मू, समेत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

पेटरवार प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया करमा पूजा

News Desk

सपा का डेलिगेशन पहुँचा मृतक दलित के घर

Manisha Kumari

25 से 50 वर्ष की गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देगी झारखंड सरकार : सांसद

News Desk

Leave a Comment