News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : खतरे के निशान के नजदीक पहुंचा गंगा का जलस्तर, कई गांव बाढ़ की चपेट में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ में गंगा का जलस्तर बीते एक सप्ताह से लगातार बढ रहा है। गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि से गंगा कटरी में वसे गांवों में बाढ का खतरा मंडराने लगा है। गंगा का बाढ़ का पानी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है। ग्रामीण बढ़ते गंगा के जलस्तर को देखकर धीरे-धीरे सुरक्षित स्थान पर पलायन करने लगे, तो वहीं प्रशासन गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी करने लगे हैं। शनिवार को गंगा का जलस्तर 98.850 सेंटीमीटर था। वहीं देर शाम को जलस्तर बढकर 98.950 सेंटीमीटर हो गया था।

जलस्तर में हो रही लगातार गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को छूने के लिए बेताब है। केन्द्रीय जल आयोग कर्मियों की माने तो गंगा का जलस्तर आने वाले दिनो में और बढने की सम्भावना व्यक्त की है। बाढ पर नजर रखने के लिए बनाई गई बाढ चौकियों में तैनात लेखपाल नदारद हैं। गंगा के बाढ से प्रभावित होने वाले चक, मलिकभीटी, पूरे डंगरी, जहांगीराबाद, जमालनगर मोहद्दीनपुर, अम्बहा, बबुरा, पूरे रेवती सिंह सहित एक दर्जन गांव आते हैं। ग्रामीण सुनील कुमार, रामसिंह, पप्पू, दिनेश कुमार, छोटेलाल आदि ने बताया कि बाढ से निपटने के लिए तैयारियां कागजो पर ही दिखाई पड़ रही हैं। गंगा के बाढ़ से पूरे मोहद्दीन पुर निवासी सुखमति का घर बाढ़की चपेट में आ चुका पारिवारिक लोग सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए पलायन करने लगे हैं।

शनिवार की देर शाम एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार, एसडीएम अभिषेक वर्मा, ने बाढ़प्रभवित क्षेत्रों का निरीक्षण किया अधिकारियों ने सर्वप्रथम डलमऊ के स्नान घाटों का निरीक्षण घाटों पर व्यवस्था कराये जाने के लिये अधिकारियोंको निर्देशित किया। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर लगातार नजर बनाए रखने की निर्देशित किया।

Related posts

तेनुघाट डेम होने के बावजूद साडम के कई गांवो में पानी की घोर समस्या : अफजल

News Desk

नाबालिक को बालिग दिखाकर बनाए गए फर्जी प्रमाण पत्र

PRIYA SINGH

गोमिया : दुर्गा पूजा को लेकर आईईएल थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ व सीओ की अध्यक्षता में हुई संपन्न

News Desk

Leave a Comment