सीसीएल के सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के तहत केंद्रीय अस्पताल ढोरी में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन ढाेरी जीएम रंजय कुमार सिंहा ने द्वीप प्रजवलित कर व फीता काटकर कर किया। यहाँ केएम मेमोरियल हॉस्पिटल चास के डॉ एचके सिंह, टेक्निशियन राजेंद्र प्रसाद सहित सहयोगी बादल तुरी, हेंमत कुमार, बिक्रम कुमार, राजीव कुमार महतो ने 28 युनिट रक्त संग्राह किया। ढाेरी जीएम रंजय कुमार सिंहा ने कहा कि आज देश को जितनी ब्लड की जरूरत है उतनी उपलब्ध नहीं हो पा रहीं है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, ताकी देश के हर क्षेत्र में लोग बढ़चढ़ कर रक्तदान कर सके। कहा कि सीसीएल भी इस तरह के अयोजन कर लोगों को जागरूक करने का काम करते रहती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। कहा कि रक्तदान एक जीवन देने वाली गतिविधि है, जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है, इसलिए और जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं को रक्तदान करना चाहिए।

कहा कि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है और इससे रक्तदाताओं की सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है। मौके पर सीसीएल के अधिकारीयो में सुरेश सिंह, सीताराम युयके, अस्पताल के सीएमओ डॉ अरबिंद कुमार सिंह, डॉ आरएन झा, डॉ अनिरूद्ध डॉन, डॉ पूनित कुमार, डॉ सदाब अहमद, सीआईएसएफ के राजेश आर्या, शशि रंजन, यूसी चौरसिया, हरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, तुफान खांडा आदि लोग मौजूद थे।