- तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने हेतु स्कूलों में रैली का आयोजन करे : उप विकास आयुक्त बोकारो
- बोकारो में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की शुरूआत की गई
मंगलवार को गिरिजा शंकर प्रसाद उप विकास आयुक्त बोकारो की अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 की शुभाराम्भ समाहरणालय सभागार में द्वीप जला कर की गई। यह अभियान आज से 60 दिनों तक चलेगा इन 60 दिनों में तम्बाकू के दुष्प्रभाव से युवाओ को जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जायेंगी जैसे प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक, होर्डिंग, रैली, स्कूलों मे शपथ कार्यक्रम का आयोजन के साथ साथ विभिन्न स्तर पर छापामारी अभियान का भी संचालन किया जायेगा।
उप विकास आयुक्त बोकारो द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि ‘‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0’’ के दौरान बोकारो जिला में मुख्य रूप सें पांच क्षेत्र में कार्य किया जायेगा। (1) तम्बाकू उत्पादों के दुश्प्रभावों के संबंध में जन जागरूकता, (2) तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के गाईलाईन का पालन करना, (3) तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करना, (4) कोटपा 2003 तथा ईलेक्ट्रोनिक सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम 2019 के प्रावधानों अन्तर्गत छापामारी करना, (5) प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के द्वारा जन जागरूकता करना।

उप विकास आयुक्त बोकारो ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि सबसे पहले तम्बाकू खाने वाले को यह सोचना चाहिए कि यदि मुझे कैंसर हो गया या किडनी खराब हो गई या दिल की बीमारी हो गई, तो हम कैसे जीवित रह पायेंगे मेरे पीछे मेरे परिवार का क्या होगा। अगर बच्चे छोटे है तो गम्भीर बात है और बडे भी है, तो भी दिक्क्त की बात है, क्योंकि आपके पीछे पूरा आप का परिवार है। इतना अगर आप सोचते है तो निश्चित है आप तम्बाकू या कोई भी नशा नही करेगे। नशे की शुरूआत दोस्त, सहपाठी, सहयोगी या आपका अपना कोई करीबी से ही होती है। जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के दौरान सभी विभागों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही आम जनमानस में तम्बाकू उत्पाद के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने हेतु समुदाय स्तर पर रैली, बैठक, नुक्कड नाटक, स्वास्थ्य मेला, स्कूल स्तर पर शपथ कार्यक्रम, प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जायेगा।

जिला स्तरीय, अनुमण्डल स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय छापामारी दल द्वारा कोटपा 2003 के विभिन्न धाराओं के अनुपालन हेतु छापामारी की जायेगी जिसमें मुख्य रूप से स्कूल के 100 गज का दायरे में आने वाले सभी दुकानों पर विशेष फोकस रहेगा। अन्त में सिविल सर्जन बोकारो द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और अनुरोध किया गया कि सभी विभाग दिये गये कार्य योजना के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके और तम्बाकू मुक्त बोकारो की नीव डाला जा सके।
इस कार्यक्रम के गिरिजा शंकर प्रसाद उप विकास आयुक्त बोकारो, डा0 अभय भूषण प्रसाद सिविल सर्जन बोकारो, डा0 सुघा सिंह नोडल पदाधिकारी एन0सी0डी0, डा0 सेलिना टूडू, डा0 प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोरोग चिकित्सक बोकारो, डा0 निकेत चौधरी दन्त चिकित्सक बोकारो, बोकारो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, जिला के सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।