सीसीएल के निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना सतीश कुमार झा ने मंगलवार को देर शाम कथारा गेस्ट हाउस में क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। डीटी पीएंडपी ने अधिकारियों को क्षेत्र में स्थापित होनेवाले योजनाओं को यथाशीघ्र धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पत्रकारों से एक भेंट में डीटी पीएंडपी सतीश कुमार झा ने कहा कि उनके यहां आने का मूल उद्देश बगल के क्षेत्र बीएंडके क्षेत्र के कारो एवं कोनार सीएचपी तथा नई परियोजनाओं के प्रस्तावित प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास की तैयारी को लेकर समीक्षा था। उन्होंने बताया कि सीसीएल में कुल 23 नये परियोजना स्थापित होना है, जिसमें हर क्षेत्र में बंद तथा पुराने खदानों में स्थित कोल स्टॉक का पुनः दोहन करना शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक सीसीएल को देश के विभिन्न स्टील प्लांटो को 160 मिलियन टन कोकिंग कोल देने की योजना नीति आयोग की समीक्षा बैठक में ली गई है, ताकि विदेशो से आयतीत कोयला को कम किया जा सके। इसी के तहत सीसीएल कुल पांच नया कोल वाशरी स्थापित करने जा रही है। जिसमें कथारा क्षेत्र में दो कथारा क्षेत्र में कथारा तथा स्वांग पिपराडीह कोल वाशरी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथारा क्षेत्र में गोविंदपुर तथा पिपराडीह खदान को लांच करना है। यह कोयला मंत्रालय द्वारा पास किया जा चुका है। इसके चालू होने में चार से पांच माह का समय लगेगा। इसके अलावा ढोरी क्षेत्र के तारमी, पिछरी, अंगवाली सहित कुल 23 परियोजनाएं लाई जाएगी। डीटी पीएंडपी ने बताया कि सीसीएल अपने कोयला क्षेत्रों में विभागीय स्तर पर उत्पादन में वृद्धि को लेकर काफी काम कर रही है। इसे लेकर पूरे सीसीएल स्तर पर 40 डंपर खरीद की योजना है। जिसमें चार कथारा क्षेत्र को मिलेगा। उन्होंने बताया कि सीसीएल अपने प्रभावित क्षेत्रों के विस्थापितों, ग्रामीणों तथा स्टेक होल्डर के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, जिसमें से सीएसआर योजना के तहत स्थानीय ग्रामीणों को कुशल व् दक्ष बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, ताकि कंपनी स्तर पर अथवा आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए बाहर से कुशल व् दक्ष कामगारों को आयतीत करने का नौबत ना आए। साथ हीं राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 75 प्रतिशत स्थानीयता को कार्यों में वरीयता दी जा सके ज्ञात हो कि, सीसीएल के डीटी पीएंडपी सतीश कुमार झा का इसीएल के सीएमडी के पद पर सलेक्शन हो चुका है। झा के सीएमफी बनने पर यहां उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। मौके पर जारंगडीह के पीओ विनोद कुमार, स्वांग गोविंदपुर के पीओ ए के तिवारी, क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी बीके मजूमदार सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।