रायबरेली में है गैर समुदाय के युवक की दबंगई के चलते एक हिंदू परिवार को अपना घर छोड़ना पड़ा है। मामला जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर का है बताया जा रहा है कि गैर समुदाय का युवक जिसका नाम लाला है। इसने एक किराए की दुकान ली और उसके बाद फर्नीचर का काम शुरू किया। आरोप है कि दुकान पर म्यूजिक सिस्टम में तेज आवाज में अश्लील गाने बजाया करता था। कई बार लोगों ने शिकायत भी की लेकिन उसके पास अक्सर कई युवक बैठते थे और गाने के साथ-साथ अश्लील हरकत भी करते थे। यही नहीं आरोप है कि लाला अक्सर सामने रहने वाले हिंदू परिवार की लड़कियां और बहु जब छत पर रहती थी, तो इशारे भी करता था। पिछले कई महीनो से हरकत कर रहा था, धीरे-धीरे कर फोन से बात भी करने लगा हिंदू परिवार की बहू को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अब हालात यह हो गई की एक दिन रात के अंधेरे में लेकर कहीं चला गया। इसके बाद परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की। लेकिन पुलिस ने तहरीर में फेरबदल कर गुमशुदगी की एप्लीकेशन ले ली। कहा जाता है कि पुलिस ने कुछ घंटे बाद बहू को एक होटल से बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपी लाला पर कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते वह मनबढ़ हो गया और उसके बाद पीड़ित हिंदू परिवार के सदस्यों को देखकर वह और उसके साथी भद्दे कमेंट करने लगे। यहां तक की परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस द्वारा सही मदद न मिलने पर पीड़ित हिंदू परिवार को घर और दुकान बंद कर आखिर कर, यहां से पलायन करना पड़ गया । मुस्लिम युवक लाल द्वारा हिंदू परिवार को प्रताड़ित करना और परिवार के घर छोड़ने की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी, तो गांव के लोगों ने गांव में पंचायत बैठाई गांव की महिलाएं और अन्य नागरिक इकट्ठे हुए। अब सभी ने सामूहिक रूप से परिवार को गांव में वापस लाने और कार्यवाही की मांग करते हुए संबंधित लालगंज कोतवाली में तहरीर दी है। लेकिन अभी तक परिवार का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। मामला मीडिया में आने के बाद आरोपी मुस्लिम युवक लाला भी दुकान बंद कर गायब हो गया।