रिपोर्ट : अविनाश कुमार
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के सीटू बोकारो जिला के सहायक सचिव पंकज कुमार महतो ने कारो ओसीपी के पीओ सुधीर कुमार सिन्हा को ज्ञापन देकर परियोजना के मजदूरों के ज्वलंत समस्या को लेकर ज्ञापन दिया, साथ ही इन समस्याओं के निस्पादन हेतु प्रबंधन के साथ सीटू प्रतिनिधियों बैठक कराने का आग्रह किया। श्री महतो ने ज्ञापन देते हुए कहा कि कारो ओसीपी के मजदूर जो एक ही पद पर कई वर्षों से कार्य कर रहे और उनका प्रोमोशन सही समय में नहीं हुआ है, वैसे सभी मजदूरों के लिए मैन पावर बजट मे पत्र मंगवाकर उन्हे सहीं समय पर प्रोमोशन दिया जाए। जिन मजदूरो को आवास नही मिला है, उन्हे आवास जल्द आवंटित किया जाए। शुद्ध पेय जल की व्यवस्था किया जाए तथा सब-स्टेशन में एक नया एक्वागार्ड लगाया जाए। मजदूरों का सण्डे ड्यूटी मे जो कटौती किया गया है, उसे पहले जैसा पूर्ण रूप से किया जाए। कारो विस्तार के लिए एक फेज डिपार्टमेंटरी चलाया जाए। मजदूरों का बकाया इन्सेंटिव को जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। 16 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 (कुल 13 दिनों) का बकाया भुगातन किया जाए। मजदूरों का अपने कार्य स्थल पर आने-जाने का रास्ता ट्रांस्पोर्टिंग रोड से अलग किया जाए तथा माईन्स का रोड ठीक किया जाए। स्थाई मजदूरों की तरह ठेका मजदूर को भी बायमेट्रिक से हाजरी बनाया जाए । कहा कि प्रबंधन इन समस्याओं के निस्पादन हेतु जल्द से जल्द सीटू के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करे।