News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पंसस विष्णु लाल सिंह ने होसिर और साड़म में अतिक्रमण मुक्त पारंपरिक हाट बाजार लगाने की मांग की

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत के पंसस विष्णुलाल सिंह ने बोकारो डीसी को पत्र लिखकर गोमिया अंचल के साड़म और होसिर बाजार हाट को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि गोमिया अंचल अंतर्गत होसिर और साड़म में सरकारी बाजार के लिए जो सरकारी जमीन चिन्हित है, स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इस कारण हाट बाजार का संचालन कई वर्षों से बंद पड़ा है और सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। होसिर बाजार में अतिक्रमण के बाद कुछ वर्ष पूर्व अंचल कार्यालय द्वारा कुछ लोगों को नोटिस जारी किया गया था। किंतु अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि होसिर के किस्म ‘केशर हिन्द’ पर से अतिक्रमण हटाया गया था, परंतु वर्तमान में फिर से इस भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। होसिर में ‘पेठियाटांड़’ के रूप में जो भूमि बाजार के लिए है, यहां प्रत्येक बुधवार को हाट बाजार लगता था। इसी प्रकार साड़म में ‘पेठियाटांड’ के रूप में जो प्लॉट सर्वे खतियान में दर्ज हैं, वहां प्रत्येक रविवार को हाट बाजार लगता था। यह बाजार प्रारंभ से ही तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर के अधीन संचालित होते थे।पंसस विष्णु लाल सिंह ने प्रशासन से मांग किया है कि उक्त भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने और पुनः हाट बाजार को सुचारू रूप से चालू करने के लिए नए सिरे से आवश्यक कार्रवाई की जाए। ताकि साड़म व होसिर के मुख्य सड़क में जाम की स्थिति उत्पन्न नही हो और आमजनों को सहूलियत हो। स्थानीय जनता को उनके पारंपरिक हाट बाजार की सुविधा वापस मिल सके।

Related posts

दूरभाष नगर आईटीआई में सोने चांदी के आभूषणों व नगदी 20 लाख रुपए की हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात मुकदमा

News Desk

एन एस एस स्वयं सेवकों, के बी कॉलेज बेरमो को महाप्रबंधक ( जी एम ), सी सी एल कथारा द्वारा सम्मानित

News Desk

संत पूज्य श्री गुरुदेव 108 विद्या सागर जी महाराज के समाधिमरण पर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

Manisha Kumari

Leave a Comment