रिपोर्ट : अविनाश कुमार
खतियानधारी विस्थापित समिति के तत्वधान में ढोरी मौजा के दर्जनों रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन से रैयतों की जमीन भू वापसी दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन किया। यहां रैयतों ने अपने अपने हाथो में तख्ती लेकर जमीन वापस करो की नारे लगाए। खतियानधारी विस्थापित समिति के सचिव मोहन महतो ने कहा कि ढोरी मौजा के रैयतों की जमीन में सीसीएल द्वारा अवैध कब्जा कर खनन कार्य व निर्माण कार्य कर रही है। ढोरी मौजा के रैयतों की लगभग दो हजार एकड़ जमीन पर सीसीएल द्वारा कब्जा किया गया। जिसके एवज में रैयतों को मुआवजा नहीं दिया गया। उक्त जमीन को वापस किया जाय ताकि रैयत अपनी जमीन में खेती बाड़ी कर सके और घर बना सके, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर कमलेश महतो, महेंद्र चौधरी, धनश्याम महतो, धनेश्वर महतो, सुनील महतो, नीलकंठ महतो, दौलत महतो, सीताराम महतो, सहोदरी देवी, भुनेश्वर महतो, युगल महतो आदि मौजूद थे।