News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेंगाबाद थाना परिसर स्वागत कक्ष में दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड की पूजा कमिटियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शनिवार को बेंगाबाद थाना में आयोजित बैठक के अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्सी, इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूजा कमिटियों की भूमिका भी अहम है। लाइसेंस में जो मानक हैं उसका पूरा ध्यान रखेंगे। तय रूट से ही विसर्जन का जुलूस निकाला जाएगा। इसके लिए पूजा कमिटी को लाइसेंस में रूट का जिक्र करना होगा। कहा कि कुछ ही दिनों के बाद नवरात्र प्रारंभ होने वाला है। यहां के लोगों को अमन शांति पसंद है। इससे पहले भी जो भी पर्व हुए हैं शांतिपूर्ण माहौल में हुए है। इस बार भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में गुजरेगी। यहां के लोग शांतिप्रिय है, अन्य पर्वो की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिल जुल कर मनाएंगे, साथ ही कहा गया हाई कोर्ट का सख्त निर्देश है की डीजे साउंड पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगी और अगर साउंड बजेगी तो साउंड सीमित में एक एम्प्लीफायर बजा सकते है। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नुनुराम उर्फ टाइगर, उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, विजय सिंह, नरसिंह नारायण देव, सदीक अंसारी, सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पूजा कमिटी के सदस्य समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Related posts

यातायात पुलिस जनपद रायबरेली ने 332 वाहनों का किया चालान

Manisha Kumari

सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न, डीएम ने रैंकिंग में सुधार लाने के लिए दिए निर्देश

News Desk

एयरटेल छोड़ इस कम्पनी पर टेक्नीशियनो ने जताया विश्वास

Manisha Kumari

Leave a Comment