News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो का एक मात्र हिंदुस्तान पुल जो कि हुआ पूरी तरह से जर्जर एवं बेकार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

भारतीय जनता पार्टी फुसरो नगर मंडल ओबीसी मोर्चा मंत्री छोटू कुमार रवानी ने कहा कि बेरमो फुसरो क्षेत्र के एकमात्र हिंदुस्तान पुल जो बहुत ही पुराना और जर्जर हालत में है। उस पुल से अनेकों क्षेत्र से हजारों-हजार गाड़ियां प्रतिदिन गुजराती है। उस जगह पर बने सड़क बहुत ही जर्जर एवं खराब हो गया है। जिससे चलने वाले राहगीरों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन उस जगह पर दो पहिया वाहन चलाने वाले गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं और तो और फुसरो जैनामोड मुख्य मार्ग जो पीडब्ल्यूडी रोड झारखंड सरकार द्वारा बनाया गया है। वह भी सड़क बहुत ही जर्जर और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और उसी सड़क से हाईवा ट्रक कोयला लादे हुए जो बालीडीह से बोकारो लेकर जाते हैं व प्रतिदिन उस मार्ग से दो पहिया, तीन पहिया वाहनों एवं पैदल चलने वाले तथा अगल-बगल दुकानदारों को हाईवा ट्रक गुजरने से धूल व धुआँ से त्रस्त है।

वहीं लोगों को चलने में भी बहुत मुश्किल होती है, हाईवा की उड़ती धूल से लोगों को श्वांस सम्बंधित कई बीमारियों का खतरा बना हुआ है। सड़क खराब होने के कारण दुर्घटना हो जाने पर लोगों के शरीर का अंग-भंग हो जाता है। बाइक चलाने के दौरान और बहुत सी परेशानी होती है। वहीं छोटू कुमार रवानी ने बताया कि इस पर त्वरित जांच कर पुल पर बने सड़क की मरम्मती का कार्य शुरू की जाए और हिंदुस्तान पुल में बने सड़क को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को चलने में आसानी हो और परेशानियों को सामना ना करना पड़े।

फुसरो जैनामोड़ सड़क को दुरुस्त किया जाय और उस मार्ग से चलने वाले हाईवा ट्रक का वैकल्पिक मार्ग बनाया जाय, सिर्फ उस रास्ते से छोटी गाड़ियां बस को अनुमति दी जाय। वहीं बता दें कि जर्जर सड़क व पुल की मरम्मत की समस्या को लेकर बेरमो के जनप्रतिनिधि गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह जी से मांग की गयी है।

Related posts

राज्य और शहरों, गांवों में रोजगार नहीं मिलने से युवा कर रहे हैं पलायन

News Desk

संत रविदास मंदिर की जमीन पर किए गए कब्जे को लेकर संगठन के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

Manisha Kumari

केंद्र की टीम ने की पेटरवार सीएचसी का निरक्षण

News Desk

Leave a Comment