सी सी एल स्वांग कोलियारी स्थित पिपराडीह फुटबॉल मैदान में शनिवार को स्वर्गीय सुंदरलाल, स्वर्गीय विजय सिंह, स्वर्गीय टोकन कुमार, स्वर्गीय रोशन टोप्पो, की याद में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बॉयज क्लब स्वांग के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है जिसका शनिवार को उदघाटन मैच का पहला मैच, के. एफ. सी. बेरमो vs मिस्टर विजय 11 ब्याज क्लब के बीच खेला गया, जिसमे के. एफ. सी. बेरमो ने 3-0 से मैच अपने नाम किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शोशल एक्टिविस्ट अमर सोनी और आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा साथ में बचपन प्ले स्कूल के निदेशक बृजनंदन सिंह, स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, ललित यादव, ओमप्रकाश शर्मा खास तौर से उपस्थित रहे। मौके पर श्री सोनी ने कहा कि खेल कूद का जीवन में बहुत बडा योगदान है, स्वस्थ जीवन तथा स्वास्थ्य और निरोग स्वस्थय के लिए फुटबॉल से बेहतर कोई खेल नहीं है, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए खेल कूद काफ़ी आवश्यक है। मौके पर बॉयज क्लब के पूर्व खिलाड़ी विनोद राम, इम्तियाज अंसारी, सुकुमार पॉल, आयोजक सिकंदर मिश्रा, इकबाल अंसारी, राहुल कुमार, रोहित मुंडा, हर्ष कुमार, सागर रवानी, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।