रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति
पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत कोजाराम ग्राउंड में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभ आरंभ फीता काटकर गोमिया के लोकप्रिय चितरंजन साव एवं ज़िप अध्यक्ष सुनीता देवी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय कमेटी के द्वारा करवाया गया एवं फुटबॉल को कीक मार कर खेल को शुभारंभ किया गया। चितरंजन साव ने कहा कि गोमिया विधानसभा में खिलाड़ी खिलाड़ियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से कमजोर है। खिलाड़ियों के बीच जागरूकता लाने की आवश्यकता है एवं स्थानीय खिलाड़ियों को हर तरह का मदद सहयोग करना चाहिए। एवं जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान देने की आवश्यकता है । क्योंकि गोमिया विधानसभा के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में आज भी बहुत पीछे है, साथ ही जागरूकता कमी महसूस होती है।

गोमिया विधानसभा अति पिछड़ा विधानसभा है आने वाला जो समय होगा जिस पर खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान मै अपने तरफ से दूंगा एवं हर तरह से खिलाड़ियों का मदद सहयोग करने के लिए मैं तैयार हूं। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य जोधन भुइयां, बैजनाथ सोरेन, ज्योति लाल सोरेन, मदन सोरेन एवं कमेटी के पदाधिकारी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।