रिपोर्ट : अविनाश कुमार
राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार को पत्र सौपने का काम किया। उक्त पत्र में आगामी कुछ दिनों में शुरू होने वाले दुर्गा पूजा, आगामी कुछ महीनो में आने वाले दीपावली, पवित्र पर्व छठ और क्रिसम्स के मद्देनज़र क्षेत्र में साफ-सफाई, विधुत की सुदृढ़ व्यवस्था सहित विभिन्न अति आवश्यक चीज को उपलब्ध कराने की मांग किया। महाप्रबंधक श्रीकुमार ने अश्वस्त किया कि पर्व के आयोजन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके मद्देनज़र विभिन्न कार्यो के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिशा निदेश देने का कार्य किया गया हैँ। उन्होंने कहा कि जितनी मात्रा में फंड की उपलब्धता होगी, उसका पूरा सदुपयोग का प्रयास किया जाएगा। संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह, क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने महाप्रबंधक श्रीकुमार से कहा कि फंड के अड़चन को लेकर पर्व का आयोजन में किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रबंधन जरूरत महसूस करें फिर श्रमिक प्रतिनिधि सीसीएल के सीएमड़ी और निदेशक वित्त से बातचीत कर फंड के आवंटन कराने का अनुरोध करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह, सचिव विजय कुमार सिंह, कथारा कोलियरी परियोजना के सचिव गणेश राम, महाप्रबंधक कार्यालय के सचिव शक्ति सिंह, जारंगडीह कोलियरी के सचिव खगेश्वर रजक, रामराज्य चौहान आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थिति थे।