रिपोर्ट : अविनाश कुमार
ढ़ोरी क्षेत्र के कोयला व्यवसायी और ट्रक मालिक ने आज सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी से मिले और खदान हो रहे कोयला उत्पादन को देखा। कोयला व्यवसायियों ने प्रबंधन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
कोयला उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं हो रहा उठाव
बता दें कि सीसीएल के ढोरी एरिया के सभी परियोजना में लोकल सेल में ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला उठाव होता है. लेकिन इन दिनों ऑक्शन के अनुपात में कोयला उपलब्ध नहीं रहने के कारण कोयला का उठाव नहीं हो पा रहा है. कोयला व्यवसायियों का कहना है कि कोयला नहीं मिलने के कारण कोयला का उठाव नहीं होता है. दूसरी तरफ डीओ होल्डर को उठाव नहीं होने वाले कोयले की पैसे भी तुरंत नहीं मिलते हैं. हालांकि सीसीएल प्रबंधन इस दिशा में काम कर रही है. ताकि रकम की वापसी तुरंत हो सके।
ऑक्शन के हिसाब से लोकल सेल में कोयला उपलब्ध कराये प्रबंधन
व्यवसायियों ने कहा कि प्रबंधन ऑक्शन के हिसाब से लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराये. ताकि कोयला से जुड़े सभी तरह के व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके। कहा कि ई-ऑक्सन से कोयले का उठाव होने से सीसीएल को भी अधिक फायदा होता है.
कोयला व्यवसायी की मांगों को पूरी करने की कही बात
प्रबंधन ने कोयला व्यवसायी की मांगों को पूरी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध होगा. साथ ही कोयला व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर एरिया सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, सेल ऑफिसर डी के सिंहा, सहित नारायण महतो, अभय सिंह,छोटे सिंह आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।