रिपोर्ट : अविनाश कुमार
फुसरो नगर परिषद में करगली गाँधी चौक में महात्मा गांधी के प्रतिमा में गिरिडीह लोक सभा 16वी निवर्तमान सांसद रवींद्र कुमार पांडे ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और नमन किया। श्री पांडेय ने कहा कि गांधी जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार करने के समर्थक अग्रणी नेता थे। स्वामी श्रद्धानंद जी ने 1915 में महात्मा गांधी की उपाधि दी थी एवं रविंद्र नाथ ठाकुर ने अपनी लेख में उन्हें महात्मा गांधी कहकर संबोधित किया था।
गांधी जी ने नमक सत्याग्रह अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन से विशेष विख्यात प्राप्त की गांधी जी ने देशभर में दरिद्रता से मुक्ति दिलाने महिलाओं के अधिकारों का विस्तार,धार्मिक एवं जातीय एकता निर्माण एवं आत्मनिर्भरता के लिए विरोध में अनेको कार्य क्रम चलाए। मौके पर बेरमो मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, बिरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व सरपंच झलन सिंह के अलावे अन्य उपस्थित थे।