महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दिनांक 02.10.2024 से 11.10.2024 तक 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निदेश प्राप्त है : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
यह कार्यक्रम बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने, शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह जैसे विषयों पर आधारित होगा
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती स्नेह कश्यप के द्वारा जानकारी दी गई कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव को कम करने, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दिनांक 02.10.2024 से 11.10.2024 तक 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निदेश प्राप्त है। यह कार्यक्रम बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने, शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह जैसे विषयों पर आधारित होगा। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का सफल संचालन हेतु चयनित विद्यालयों में स्वास्थ्य जाँच, संबंधित विषयों पर प्रतियोगिता, फलदार पौधा रोपन एवं जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है। कार्यक्रम की रूपरेखा पत्र के साथ संलग्न कर आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी जा रही है। प्रतियोगिता की आवश्यक सामग्री चयनित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में जिला समाज कल्याण विभाग, गिरिडीह द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर चुनाव आयोग ने दिया कार्रवाई का आदेश, जानें पूरा मामला
● महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दिनांक 02.10.2024 से 11.10.2024 तक 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निदेश प्राप्त है : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
- दिनांक 02.10.2024 को पोषण से संबंधित पौधा रोपन के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र, सभी कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय आई.सी.डी.एस. प्रोजेट, प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर पोषण युक्त फलदार पौधा का लगाया जाना।
- दिनांक 03.10.24 को कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं बालिका आवासीय विद्यालय गिरिडीह सदर, पीरटांड़, गाण्डेय, बेंगाबाद, जमुआ, डुमरी, में खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन करना।
- दिनांक 04.10.24 को कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय-बगोदर, तिसरी, बिरनी, देवरी, गांवा में बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच करना। साथ ही अनीमिया की जांच एवं वजन और लम्बाई भी मापा जाएगा। सभी बालिकाओं के बीच आयरन की गोली का वितरण करना।
- दिनांक 05.10.24 को सभी कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय पोषण, अनीमिया, महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं बाल विवाह पर बालिकाओं का क्विज प्रतियोगिता।
- दिनांक 06.10.24 को सभी कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय अनीमिया, पोषण, महिला हिंसा, कानूनी अधिकार एवं बाल विवाह संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन करना एवं इस संबंधी बालिकाओं को जागरूक करना।
- दिनांक 07.10.24 को सभी कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बालिकाओं का 3 मिनट का नुक्कड़ नाटक आयोजन करना।
- दिनांक 08.10.24 को सभी कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर बालिकाओं का स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करना।
- दिनांक 09.10.24 को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में गैर विद्यालयी किशोरियों का बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम एवं कानूनी जानकारी प्रदान करना।
- दिनांक 10.10.24 को पोषण संबंधित हाट-बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन लिड फाउण्डेश के द्वारा करना।
- दिनांक 11.10.24 को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में गैर विद्यालयी किशोरियों में 9 किशोरियों को पोषण युक्त आहार खिलाया जाना।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज, जीत के दावों के बीच वार पलटवार