न्याय के लिए थाना के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों पर लाठीचार्ज, कई घायल
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
गोला थाना क्षेत्र स्थित कुशगेगढ़ा में पीसीआर वैन की चपेट में आने से दो आदिवासी की मौत मामले में थाना के बाहर आदिवासियों के साथ प्रदर्शन कर रहे JLKM के केंद्रीय प्रवक्ता संतोष महतो समेत आदिवासियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
घायल संतोष को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया। जानकारी के अनुसार संतोष को अब तक होश नहीं आया है।
26 वर्ष के अजित हेम्बर्म और 20 वर्ष के सागर हेम्बर्म बंदा के रहने वाले बाइक पर कोयला लेकर जा रहे थे।
पीछे से आ रही पीसीआर की चपेट में आने से एक व्यक्ति अमित हेंब्रम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गयी।
चर्चा है कि गोला पुलिस का पीसीआर वैन वसूली करने के लिए बाइक से कोयला ले जाने वाले युवकों का पीछा कर रही थी। इस दौरान दोनों बाइक सवार युवक पीसीआर वैन के चपेट में आ गए।
पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को लेकर थाना के बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
इस दौरान अचानक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।