News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक में प्रमुख निर्णय

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

कथारा 4 नंबर स्थित अम्बेडकर पार्क के प्रांगण में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह ने की। जबकि संचलन क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व कथारा कोलियरी परियोजना के सचिव गणेश राम ने किया। यहां क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने का एकमात्र रास्ता एकजुटता के साथ काम करना होता है।


 

यहां सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अक्टूबर माह मध्य में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश कुमार सिंह जी का कथारा में कार्यक्रम, संगठन के सदस्यता अभियान में तेजी, जिस शाखा में संगठन का समिति का निर्माण नहीं हुआ है। वहां सदस्यता अभियान चलाकर समिति का निर्माण और परियोजना स्तर पर विस्तार का कार्य किया जाए। इसी के साथ शाखा और क्षेत्रीय स्तर पर प्रबंधन के एजेंडा सौंपने का निर्णय हुआ। सदस्यों की सामूहिकता से राय बनी की एजेंडा बनाने से पूर्व प्रत्येक शाखा में पदाधिकारी भ्रमण कर श्रमिकों से सीधी बातचीत कर एजेंडा बनाने का काम करेंगे। वही संवेदनशील पद पर बैठे लोग का नियम अनुसार बदलाव की नीति पर जमीनी स्तर पर कार्य हो, इसको लेकर प्रबंधन पर जोर डाला जाएगा। वही असंगठित क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। इनको संगठन से जोड़ने और इनके बात को प्रबंधन के समक्ष रखने का निर्णय हुआ। इसके साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र के प्रत्येक पूजा पंडाल में संगठन की ओर से शुभेक्षा संदेश के लिए बैनर बनाने का सर्वानुमति बनी। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह, कथारा कोलियरी शाखा के अध्यक्ष नागवंत प्रसाद, जारंगडीह शाखा के सचिव खगेश्वर रजक, गणेश राम 2, देवकांत पटेल, शिवलाल मिस्त्री, विकास कुमार सिंह, रामराज्य चौहान, भीम कुमार चौहान उर्फ़ छोटू, फागू लाल, मुर्शिद अंसारी, मो नाजीर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

हजरत रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय उर्स 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक

PRIYA SINGH

जिला अस्पताल में मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण

News Desk

आगरा पुलिस क्यूआर कोड से करेगी लोगों की हर समस्या का समाधान, जानिए क्या है तरीका

Manisha Kumari

Leave a Comment