रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो : बेरमो विधानसभा मे सबसे बड़ी योजना खास महल एवं कारो मे शिलान्यास समारोह सीसीएल खास महल व कारो सीएचपी मे 732 करोड़ लगभग लागत से जिससे बेरमो विधानसभा व कोयलांचल की गरीब गुरवा जनता को इससे लाभ मिलेगी तथा बेरमो का विकास होगा। निवर्तमान लोकसभा गिरिडीह सांसद माननीय रवींद्र कुमार पांडेय जी के द्वारा शॉल व पुष्प गुच्छ देकर कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे जी का स्वागत किया गया। साथ ही शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई। मौके पर रवींद्र मिश्रा जी, दिनेश पांडेय जी, विक्रम पांडेय जी, भाई प्रमोद सिंह जी, रोहित मित्तल जी, नवल किशोर सिंह जी के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।