News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

स्वस्ति शर्मा और अवनीश नेकिये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

इंदौर : तीसरी लायन्स बैडमिंटन ट्राफी चंद्रकला बिहानी स्मृति खुली विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा में चोइथराम स्कूल की स्वस्ति शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बालिका और सेंट जोसफ स्कूल के अवनीश नेकिये को सर्वश्रेष्ठ बालक खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1, लायन्स क्लब आफ इंदौर महानगर और सरताज अकादमी द्वारा मल्हार क्रीड़ा मंडल में आयोजित इस स्पर्धा में 11,13,15और 17 वर्ष बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले हुए, सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक, स्पर्धा के मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए खेल प्रदर्शन के साथ ही अनुशासन और व्यवहार पर भी विशेष ध्यान दिया गया, दोनों खिलाड़ियों को आकर्षक ट्राफी प्रदान की गई।


स्वस्ति शर्मा ने उलटफेर करते हुए 13और 15 वर्ष बालिका खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की, अवनीश नेकिये ने 13 वर्ष बालक वर्ग का खिताब जीता, हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल,उच्च न्यायालय के निवृत्त न्यायधीश वी एस कोकजे ने पुरस्कार वितरण किया,
स्पर्धा के सभी मुकाबले योनेक्स फेदर शटलकाकस से हुए, शुरु से फाइनल तक हर मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों को आयोजकों की ओर से रिफ्रेशमेंट दिया गया, विजेता और उपविजेता के साथ ही सेमीफाइनल में पराजित दोनों खिलाड़ियों को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला, हरेक को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1और सरताज अकादमी द्वारा बच्चों में कैंसर के प्रति जागरुकता अभियान के तहत तीन साल से  यह बैडमिंटन स्पर्धा मल्हार क्रीड़ा मंडल में आयोजित की जा रही हैं,  चार दिवसीय स्पर्धा के मुकाबले तीन कोर्टस पर खेले गए,  चोइथराम स्कूल की स्वस्ति शर्मा के साथ ही  शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल की मिश्का गुप्ता, गोल्डेन इंटरनेशनल स्कूल के आराध्य सागर और  एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रग्यान सलुजा भी दो-दो वर्गों के फाइनल खेले और एक वर्ग में विजेता रहे ।

धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी

Related posts

डीवीसी आल वेली कबड्डी टूर्नामेंट में बीटीपीएस की टीम फाइनल में चंद्रपुरा से हुआ पराजित

Manisha Kumari

पंचायत प्रतिनिधियों के स्थान पर उनके पति निभा रहे हैं मुख्य किरदार

Manisha Kumari

चार दिवसीय वार्षिक महायज्ञ के साथ-साथ भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment