News Nation Bharat
झारखंडराज्य

संजय मेहता के प्रयास से स्वर्गीय महेश महतो के परिजनों को मिला 4 लाख का चेक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

पिछले माह स्वर्गीय महेश महतो की उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान मौत हो गई थी। मामले में संज्ञान लेते हुए हजारीबाग लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता ने हजारीबाग उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा था जिसमे कई मांगे रखीं गईं थीं। इसमें से मुख्य मांग परिजनों को मुआवजा देने की रखी गई थी।

सोमवार को झारखण्ड सरकार ने उनकी मांग को स्वीकारते हुए सभी दिवंगत के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक मुआवजा राशि के रूप प्रदान किया है।

मुआवजा राशि परिजनों को मिलने के बाद संजय मेहता ने कहा कि सरकार की पहल प्रशंसनीय है परंतु पहले से ही बेहतर इंतजाम किए जाते तो सोलह घर के चिराग नहीं बुझते। किसी भी जान की कीमत पैसों से नहीं तौली जा सकती। हमने बस मुश्किल हालात में शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश की थी जिसमें हम सफल हुए।

साथ ही संजय मेहता ने कहा की हम लगातार झरखण्डियों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। झारखण्ड को सर्वोच्च स्थान पर लाना हमारा उद्देश्य है।

Related posts

सुर्मन्या सरपंच पति और उसके भाई ने मानवता के नाम पर की सारी हृदय पार

Manisha Kumari

गोमिया नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्शोल्लास के साथ मनाया गया

News Desk

नये मोहर्रम कमेटी की गठन को लेकर बैठक सम्पन्न

News Desk

Leave a Comment