News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पंचशील महाविद्यालय में सेवा योजना विभाग द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जनपद में एक लोते शिक्षा के अग्रणी संस्थान पंचशील पी०जी० कॉलेज इटौरा बुजुर्ग में सेवायोजन कार्यालय रायबरेली द्वारा आयोजित दिनांक 08/10/2024 को एक दिवसीय रोजगार मेला का शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय बी एन मौर्य (प्रबंधक ) विशिष्ट अतिथि सत्यभामा मौर्या (ब्लॉक प्रमुख) ऊंचाहार का स्वागत अभिनंदन किया गया। रोजगार मेले में लगभग 765 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें की 387 अभ्यर्थियों का प्राथमिक रूप से चयन हुआ कुछ कंपनियों के परिणाम अभी अप्राप्त हैं। मुख्य अतिथि बी०एन० मौर्य ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में बच्चों के प्रति ऐसा सुनहरा रोजगार के अवसर लेकर आए हैं और बच्चों से आवाहन किया कि सभी बच्चे निश्चित रूप से इसका लाभ उठाएं । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनिल कुमार ने बच्चों के रोजगार के लिए उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ,रोजगार मेला एवं कौशल प्रभारी सर्वेश कुमार राय, रमन कुमार पांडे, भारत सरकार सुश्री तनुजा यादव, सहायक सेवा आयोजन अधिकारी रायबरेली में क्रमशः छात्राओं को उनकी स्किल डेवलपमेंट के बारे में विभिन्न अवसरों पर पर चर्चा कर योग्यता अनुसार रोजगार देने की बात कही जिससे बच्चे खुशियों से झूम उठे। कार्यक्रम का संचालन उमेश विश्वकर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

रोजगार मेले में 08 कंपनियों, ब्राइट फ्यूचर कार्बनिक हर्बल प्रोजेक्ट, बूसा मैनेजमेंट मार्केटिंग लिमिटेड, भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड, शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी, पुखराज हेल्थ केयर, सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्यू प्लस सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन मैक्स आदि।

Related posts

नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ में भक्त कर रहे परिक्रमा

Manisha Kumari

कांग्रेसियों ने किया डलमऊ कस्बे में अमेठी सांसद के एल शर्मा का भव्य स्वागत

News Desk

गिरिडीह में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह लोग गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment