News Nation Bharat
झारखंडराज्य


बेरमो : राम बिलास प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे पूर्व सांसद रवींद्र पांडे, जाना समस्या

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के 16 वीं सांसद रवींद्र कुमार पांडे मंगलवार को राम बिलास प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने विद्यालय के संस्थापक स्व. राम बिलास सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने छात्र संवाद में भाग लेकर बच्चों और विद्यालय की समस्याओं की जानकारी ली। श्री पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और मेरे पिता स्व. कृष्ण मुरारी पांडे यहां के पूर्ववर्ती छात्र रह चुका हूं। मैं भी यहां समस्या जानने आया हूं। उन्होंने प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद से विद्यालय में झाड़ियां की सफाई कराने को कहा ताकि सांप आदि से छात्र-छात्राओं को कोई खतरा न हो। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि स्कूल मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा होता है इसलिए यहां कोई जाति पाति की बात नहीं होनी चाहिए इससे समाज बटता गई। श्री पांडे को प्रधानाध्यापक और छात्रों से मिली समस्याओं की जानकारी के बाद उन्होंने स्कूल को एक स्कूल बस की मरम्मत कर चलवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने अपने निजी मद से आजीवन सफाई कर्मी रखकर स्कूल का ऑफिस और शौचालय की नियमित सफाई कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को वोटर कार्ड बनवाने का आश्वासन देते हुए फोन पर प्रखंड कार्यालय कर्मी को भेज कर वोटर कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने अन्य समस्याओं की सूची विद्यालय प्रबंधन से मांगा। जिसे यथा संभव पूरा करने का आश्वासन दिया। छात्र संवाद में प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद के अलावा शिक्षक विनोद कुमार सिंह, रामाशीष चौधरी, शशिकांत पांडे, पंकज कुमार सिंह, संतोष कुमार, संजय कुमार, कुमारी निधु यदि मौजूद थे।

Related posts

मामूली सी कहासुनी के बाद दबंगों ने लाठी डंडों से एक युवक की पीट पीटकर की हत्या

News Desk

बोकारो में भाजपा महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन : DC ऑफिस के समक्ष सरकार विरोधी नारे लगाये, कहा-किए गए वादों पर खरा नही उतरी

News Desk

दुष्कर्म पीड़िता ने थाने से सुनवाई न होने पर एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Manisha Kumari

Leave a Comment