News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो कोयलांचल के करगली गेट में देखने को मिलेगा मायापुर का इस्कॉन मंदिर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत फुसरो के करगली गेट स्थित दुर्गा मंडप में इस बार मायापुर के इस्कॉन मंदिर के मॉडल वाला पंडाल बनाया जा रहा है। यह 70 फीट चौड़ा और 85 फीट ऊंचा होगा। बोकारो के बालीडीह और प बंगाल के पुरुलिया के कारीगर लगभग 25 दिनों से पंडाल निर्माण में लगे हैं। पंडाल की लागत लगभग छह लाख रुपये है। प्रतिमाएं पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर के कारीगर मधुसूदन पाल व उनकी टीम द्वारा बनायी जा रही है। इस पर लगभग 60 हजार रुपये खर्च होंगे। पूजा कमेटी के सचिव बिनोद महतो ने बताया कि यहां मेला भी लगेगा। वर्ष 1947 के पूर्व से पूजा हो रही है। रेलवे कॉलोनी के बंगाली मुहल्ला में लोग पहले पूजा-पाठ करते थे। इसके बाद अजय भटनागर ने करगली गेट स्थित मंडप में पूजा आरंभ करायी थी। आयोजन में कमेटी अध्यक्ष बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा, सचिव बिनोद महतो, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सदस्य भोला महतो, सुरेश कुमार, झरी महतो, शशि महतो, गब्बर सिंह, लाल सिंह, धनेश्वर महतो सहित कारो पीओ, करगली वाशरी पीओ, करगली पीओ क्षेत्र के समस्त ऑफिसर्स, स्टाफ एवं एसीसी सदस्य सक्रिय रूप से लगे हैं। 12 अक्टूबर को करलगी फुटबॉल ग्राउंड में रावण दहन भी किया जायेगा।

Related posts

रंगदारों ने ग्रामीणों पर किया हमला, 6 गिरफ्तार

Manisha Kumari

आजसू की समीक्षा बैठक, समीक्षा बैठक में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

News Desk

भाजपा जिला प्रतिनिधि बनाए गए राज नरायन व अमावां से मंडल अध्यक्ष मंजेश

Manisha Kumari

Leave a Comment