जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने महासप्तमी के मौके पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बेंगाबाद दुर्गा मंदिर व पूजा पंडाल में समाजसेवी मनीष कुमार, डॉक्टर राजेश पोद्दार, शिवपूजन राम, रतन राम, राजेश शर्मा, सुधीर शर्मा, मुरली साह, चितमाडीह मुखिया देवेंद्र यादव, अरुण गुप्ता के साथ भ्रमण किया। इस दौरान दुर्गा मंदिर में माथा टेका । उन्होंने माता रानी का क्षेत्र वासियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद लिया । उन्होंने कहा कि मां दुर्गा दुर्गति का विनाश करने वाली है । सच्चे मन से उनकी आराधना करने वालों की मुरादे पूरी होती है । लोगों को खुले मन से इस त्यौहार को धूमधाम से मनाने का मौका मिला है । मैं अपनी तरफ से तमाम बेंगाबाद क्षेत्रवासियो सहित समस्त माता रानी के भक्तजनों को दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं और सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए माता रानी से मंगल कामना करती हूं । इस दौरान बेंगाबाद खुरचूटा महुआर समेत कई दुर्गा मंडप में मां दुर्गा के दर्शन किए। वहीं उन्होंने दुर्गा मंदिर बेंगाबाद के लिए लाउडस्पीकर मुनिया देवी जिला परिषद अध्यक्ष गिरिडीह के द्वारा सप्रेम भेंट किया।