News Nation Bharat
झारखंडराज्य

स्वांग हवाई अड्डे को इको पार्क बनाने के विरोध में स्थानीय लोग आज देगे धरना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : गोमिया प्रखंड के स्वांग हजारी मोड़ स्थित सी सी एल का हवाई अड्डा को इको पार्क बनाये जाने के प्रस्ताव को लेकर वहां के स्थानीय लोगो के द्वारा 14 मार्च 24 को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता हजारी मुखिया तारामनी भोकता ने की गई। बैठक के बाद जिसका सुचना सीसीएल महाप्रबंधक कथारा को दी गई। वही आम लोगो से अपील की गई है की इस धरने मे अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर हमारे कंधे को मजबूत करे और क्षेत्र मे बचे हवाई अड्डा को बचाने का काम करें। जबकि ये हवाई अड्डा बेरोजगार लोगो के लिए प्रशिक्षण की जगह है। युवा लोग यहाँ आर्मी, पुलिस, एयर फ़ोर्स के अलावे ड्राइवरिंग आदि की तैयार करते है इस क्षेत्र मे इस तरह का कोई भी जगह नहीं है जिससे युवा वहां जाकर तैयारी कर सके। वही बुजुर्ग लोगो को टहलने, आवश्यकता अनुसार हेलीकाप्टर को उतरने जैसे भी काम इस मैदान मे होता है। इन्ही सब मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धारण का आवाहन किया गया है। इन सभी उक्त बातो की जानकारी सी पी आई के प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने दी। वहीं इस धरना मे मुख्य रूप से बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक भी उपस्थित होकर अपना समर्थन देंगें। वहीं इस मौके पर कुलदीप प्रजापति, मंटू यादव, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, केदार यादव, हरी प्रजापति, लोहा सिंह, बरुन प्रजापति, सुजीत गंझु, बब्लु यादव, बलराम नायक, श्याम प्रजापति, अमोद प्रजापति, गणेश यादव, मिथुन चंद्रवंसी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़वानी में प्रमुख कार्यकर्ता बैठक एवं सामाजिक समरसता संवाद को सम्बोधित कर धार जिले के विभिन्न कार्यक्रमों हुए शामिल

Manisha Kumari

गिरिडीह : रातडीह गांव स्थित मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का आभार सह संवाद सभा का आयोजन

Manisha Kumari

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महान संत थे -योगेन्द्र

Manisha Kumari

Leave a Comment