एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है बताते चलें कि देशभर में नवरात्र मनाया जा रहा है। लोग दुर्गा पंडालों में घूम घूम कर मां दुर्गा का दर्शन और आशीर्वाद ले रहे है उसी बीच तीन मॉडल अश्लील कपड़ों के साथ पूजा पंडाल में नजर आई। धनबाद प्रशासन द्वारा एक बड़े होटल में पुलिस की छापेमारी, 6 महिलाएं और पुलिस को पुलिस ने पकड़ा जिस पूजा पंडाल में महिलाएं साड़ी और पारंपरिक कपड़े पहनकर जाती है और पूजा करती है। वहां कोलकाता की तीन मॉडल अश्लील कपड़े पहनकर पूजा पंडाल पहुंच गई और फोटो शूट करने लगी साथ ही पता चला कि इनमें से दो मॉडल मिस कोलकाता रह चुकी है और सनाती मित्रा 2017 में मिस कोलकाता रह चुकी है दूसरी हेमोश्री भद्रा 2016 में मिस कोलकाता रह चुकी है। हेमोश्री ने अपने दो साथियों के साथ पूजा पंडाल का वो वीडियो शेयर किया जिसमें वो क्लीवेज बेयरिंग टॉप पहनकर मां दुर्गा के पास पहुंचती है, ढोल और नगाड़ा बजाती है। हेमोश्री के साथ एक लड़की हॉल्टर नेकलाइन वाली बॉडी फिटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसमें थाई-हाई स्लिट कट दिया है, तो दूसरी ने ऑरेंज मिनी ड्रेस पहनी। जिसकी डीप वी प्लंजिंग नेकलाइन है और मिडरिफ एरिया पर कट दिया है। वहीं, क्रिस क्रॉस डिजाइन बनाकर डोरियों की पीछे की ओर बांधा और जालीदार स्टॉकिंग्स पहने। जिसमें दोनों के अंदाज को लोगों ने धार्मिक स्थल के हिसाब से गलत बताया।