News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेंगाबाद बाजार के अलावे अन्य जगहों पर मां दुर्गा प्रतिमा को नम आंखों से दी गई विदाई, महिलाओं ने खेला सिंदूर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : दीपक पाठक

नौ दिनों की दुर्गा पूजा उत्सव समाप्ति के बाद सोमवार को नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गई। पिछले नौ दिनों से नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जा रही थी। सोमवार को मां दुर्गा को विदाई देकर उनका विसर्जन कर दिया गया। बेंगाबाद बाजार स्थित दुर्गा मंडा में महिलाओं ने सिंदूर खेला और मां दुर्गा को विदाई दी। लोगों ने कहा कि मां का इंतजार साल भर रहता है, मां को विदाई देते समय थोड़ा दुख होता है लेकिन खुशी इस बात की है कि मां अगले साल फिर आएंगी, वह मां का बेसब्री से इंतजार करेंगी। वहीं कहा कि अपने परिवार के साथ ही पूरे बेंगाबाद क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की है। वहीं बताया गया कि पूरे नौ दिनों तक पूरे उत्साह और उमंग के साथ मां की पूजा की गई। इस दौरान आने वाले लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है। सोमवार को विसर्जन के दौरान वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय नजर आया। मां दुर्गा की जय-जयकार से माहौल हर तरफ गुंजयमान हो रहा है।

ढाक – ढोल की आवाज चारों ओर सुनाई दे रही है। वैसे तो सभी लोगों में काफी उमंग है पर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया। मंदिरों और पूजा पंडालों में सिंदूर खेल कर उन्होंने एक दूसरे को बधाई दी। सुहागिन महिलाएं एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर गले मिली। महिलाओं ने मां दुर्गा से अपने पति की लंबी उम्र की कामना की और समस्त समाज के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

Related posts

बोकारो थर्मल : उड़ीसा से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने किया बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से बरामद

News Desk

अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सीसीएल सीकेएस के द्वारा नर्सों को किया सम्मनित

Manisha Kumari

खिलाड़ियों को संसाधनों की कमी नहीं होने दिया जायेगा : कैलाश ठाकुर

News Desk

Leave a Comment