News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, बहराइच मामले को लेकर सरकार गंभीर, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वाराणसी दौरे हैं। बहराइच की घटना को लेकर सरकार गंभीर है। वहां स्थिति नियंत्रण में है और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर भी प्रशासनिक हंटर चलेगा।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वाराणसी दौरे के दौरान थूक जिहाद के खिलाफ अध्यादेश को लेकर कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है क्वालिटी युक्त खाना उपलब्ध कराए। कहा पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि खाना को दूषित करने का काम किया जा रहा था, तमाम वीडियो आने के बाद हमने कानून लाने का फैसला किया है।

अध्यादेश को लेकर हो रही सियासत पर इन्होने कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है वह दिग्भ्रमित है। बहराइच की घटना पर डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना को हमने गंभीरता से लिया है। आज वहां स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव : झारखंड में 13 नवंबर व 20 नवंबर और महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होंगे मतदान, नतीजे 23 नवंबर को आएंगे

कहा जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। कहा दंगों को लेकर हो रही साजिश पर सरकार सख्त हुई है। हिंसा को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही दंगा फसाद है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बहराइच मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी दोषी पाए जाएंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

Related posts

पत्नी की तलाश में पीड़ित पति भटक रहा दर-दर, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Manisha Kumari

गोमिया : कोल इंडिया के एमडीओ मॉडल और रेवन्यू शेयरिंग का सीटू करेगा विरोध

News Desk

सतबरवा में बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 15 से अधिक लोग घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment