News Nation Bharat
झारखंडपश्चिम बंगालराज्य

टीएमसी के राजमहल विधानसभा प्रभारी व प्रत्याशी मो.जाकिर हुसैन ने पश्चिम बंगाल की मंत्री सबीना यास्मिन से की मुलाकात, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है, साथ ही विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी भी एक्टिव हो गए है। वहीं विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजमहल विधानसभा में भी राजनितिक हलचल बढ़ गई है। बताते चलें कि राजमहल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में मो. जाकिर हुसैन को चुनावी मैदान में खड़ा किया है। कुछ दिन पहले ही रांची स्थित टीएमसी के प्रदेश कार्यालय में घोषणा की गई थी। जिसके बाद से इस क्षेत्र से टीएमसी के खाते में इंडिया गठबंधन की यह सीट जाती हुई दिखाई सी पड़ रही है। क्योंकि इंडिया गठबंधन की ओर से कोई और प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में इंडिया गठबंधन में पार्टियों से एक निर्णायक बातचीत होने का इंतजार की जा रही है। लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

हालांकि टीएमसी के प्रत्याशी व राजमहल विधानसभा प्रभारी मो. जाकिर हुसैन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में है और राजमहल विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे है। इसी कड़ी में 17 अक्टूबर यानि गुरुवार को टीएमसी के राजमहल विधानसभा प्रभारी मो. जाकिर हुसैन ने कोलकाता स्थित विधानसभा भवन में पश्चिम बंगाल की मंत्री सबीना यास्मिन से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए सम्मानित किया। वहीं जाकिर हुसैन व मंत्री सबीना यास्मिन के बीच राजमहल विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई साथ ही विचार-विमर्श हुई।

Related posts

जिला बनाने कि मांग पर अडिग है धरनाकारी, धरना के 72 दिन पुरे

Manisha Kumari

सड़क हादसे में बीते 24 घंटे में करीब 10 लोगों की मौत, हादसों पर नही लग पा रही लगाम

Manisha Kumari

श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सदस्यों की कथारा में हुई बैठक

News Desk

Leave a Comment