19 अक्टूबर को तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गजवाकुरा में शनिवार को एक घर में संचालित अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि गजवाकुरा निवासी गागो तुरी के घर में अवैध रूप से जावा महुआ भट्ठी का संचालन किया जा रहा था। इसकी सुचना पर तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ गजवाकुरा गांव पहुंचे जहाँ घर के भीतर शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने शराब की भट्ठी समेत लगभग लगभग 40 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया।