संफोर्ड हॉस्पिटल रांची का एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोकर चौक रांची में है यहां पर हेल्थ केयर सर्विस की 24 घंटा सेवा उपलब्ध है। आज संफोर्ड हॉस्पिटल में आर आर इमेजिंग एम आर आई स्कैन सेंटर का उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार सिंह स्वास्थ्य सचिव झारखंड सरकार, रांची के पूर्व ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डॉक्टर डॉ.जियाउर रहमान एवं संफोर्ड हॉस्पिटल के सदस्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियो को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया साथ ही आगे बताते चले कि एम आर आई स्कैन सेंटर ओपनिंग होने से अस्पताल में लोगों का इलाज बेहतरीन तरीके से हो सकेगा।

इस स्कैन की जानकारी डॉक्टर डॉ.जियाउर रहमान ने बताया कि एम आर आई स्कैन एक मेडिकल इमेजिंग प्रक्रिया है, जो आपके शरीर के अंदरूनी हिस्से की तस्वीर लेने के लिए चुंबकीय क्षेत्र और रेडियो तरंगों का उपयोग करती है। इसका उपयोग ट्यूमर या मस्तिष्क विचारों जैसे नरम ऊतकों को प्रभावित करने वाली स्थितियों की जांच या निदान के लिए किया जाता है।